भविष्य निर्माता शिक्षकों का आजीवन होगा सम्मान
अतुल्य भारत चेतना
रईस
मिहींपुरवा/बहराइच। तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत गायघाट के अनमोल माण्टेसरी स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति, द्वितीय राष्ट्रपति, श्रेष्ठ वक्ता आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर अनमोल माण्टेसरी स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात अंग वस्त्र, पुरस्कार ,मिष्ठान आदि शिक्षकों को प्रदान किया। प्रधानाध्यापक बरकात अहमद ने संबोधित करते हुए कहा शिक्षक बच्चों को न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि चारित्रिक एवं नैतिक शिक्षा व संस्कार प्रदान कर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं,उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा आपकी उत्तम शिक्षा आपके भविष्य को परिवर्तित करे और आप उच्चतम शिखर तक पहुंचे मेरी शुभकामनाएं हैं। कार्यक्रम में शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा एक शिक्षक ही है जो अपनी ज्ञान की रोशनी से सबके जीवन को प्रकाशमान बनाते हैं सभी शिक्षक एवं प्यारे बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं। शिक्षक अनिल कुमार ,महेश कुमार ने भी संबोधित किया।
मौके पर- शिक्षक मोहम्मद जमील कुरैशी, महेश कुमार,अनिल कुमार वीरेंद्र अवस्थी,बृजेश श्रीवास्तव , अंकित कुमार, हाफिज अब्दुल मोईद,मुजफ्फर अली, कौशल कुमार,निर्भय रावत, सोनल अवस्थी, शुएबा खातून,सायना खातून, शिवानी वर्मा, आरजू बेगम अनीता मिश्रा,नरेंद्र कुमार समेत सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।