बच्चों के भविष्य को निखारने में शिक्षकों का होता है महत्वपूर्ण योगदान
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 5 सितंबर के दिन देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया। शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बच्चों ने शिक्षकों के प्रति उन्हें मिले संस्कारों के साथ-साथ सम्मान पूर्वक मिठाईयां खिलाते हुए पेन इत्यादि उपहार भेंट किए।


विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस पर बच्चों द्वारा शिक्षकों का किरदार निभाया गया है, यही वह दिवस है, जिस दिन शिक्षकों को अपने-आप में गर्व महसूस होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती को हमारा देश राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है, यह दिवस शिक्षकों को भी उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराता है एवं छात्रों के भविष्य को भी संवारने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा रिफाइनरी के भास्कर हजारिका (सीजीएम-एचआर), के.गोपीनाथ (जीएम-एचआर) ने शिक्षक एवं बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल का किरदार निभाने पर हर्ष व्यक्त किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति भी संदेश दिया।