अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के मीडिया प्रभारी फरमान सिद्दीकी संगठन अध्यक्ष के निर्देशानुसार तहसील मुख्यालय पर पहुंचे और कैराना की ज़ाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी की अव्यवस्थाओं का समाधान कराने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर कैराना में अलग से छात्रों के लिए 3000 क्षमता वाली व छात्राओं के 2000 की क्षमता वाली नई लाइब्रेरी एक साल के भीतर बनवाने की मांग को लेकर एस डी एम कैराना को पत्र सौंपा।
लायब्रेरी में इन्वर्टर, वाईफाई, पानी हेतु फ्रिज की व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु समस्त पत्र पत्रिकाएं व पुस्तकें , समाचार पत्र उपलब्ध, लाइब्रेरियन की नियुक्ति कराए जाने आदि की मांग की साथ ही गोल मार्केट में बाहर मौजूद शौचालय की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराने की मांग की। इस दौरान उनके साथ संगठन के सदस्य माज मेहराज भी मौजूद रहे।