Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

कजरीतीज पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

By News Desk Sep 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

गोंडा। आगामी 06 सितंबर को होने वाले कजरी तीज त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। आज गोंडा आपदा प्रबंधन कि तरफ से माकडिल किया गया जिसमें जिला अधिकारी गोण्डा अन्य अधिकारियों , ने क्षेत्र में स्थित दुःख हरण नाथ सहित कई प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कजरी तीज त्यौहार के दिन जलाभिषेक को लेकर की जा रही बैरिकेटिंग और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


कजरी तीज त्यौहार के दिन गोंडा जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। इस बार 5 सितंबर की देर रात से ही लाइनों में लगने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि 6 सितंबर की देर रात से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में कोई परेशानी न हो। अधिकारियों द्वारा लगातार बैठकें की जा रही हैं और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। मार्कडिल के मौके आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text