Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

UP NEWS; युवा ही देश का भविष्य हैं, इन्हें संभालने की जरूरत: ‘डॉ. अर्चना प्रिय आर्य

Spread the love

नगला बीरबल में बंशी वाले मंदिर पर आयोजित किया गया गांव की ओर कार्यक्रम

शहीद परिवार, मेधावी बच्चों तथा बुजुर्गों को किया सम्मानित

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

बल्देव। ब्लाक बल्देव के बार्डर के समीप गांव नगला बीरबल (अतिया) में बन्शी वाले बाबा मंदिर पर गाँव की ओर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों के परिवारों, मेधावी बच्चों तथा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अर्चना प्रिय आर्य ने समाज के भावनात्मक व सामाजिक विचारों से गाँव वासियों को बुराइयों के प्रति सावधान किया, तथा गाँव की महिलाओं, बच्चियों को प्राचीन वैदिक संस्कृति व संस्कारों से अवगत कराया। डॉ. आर्य ने कहा कि आज गांवों में युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है, जो चिंताजनक है। हमें इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि युवा ही देश का भविष्य होते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिबिल स्कोर (CIBIL SCORE) डाउन होने पर पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें?

उन्होंने कहा कि नारियों को भी जागरूक होकर अपनी संतान को संस्कार देने होंगे। संतान के निर्माण में माँ की भूमिका ही अहम होती है। युवा कवि रितेश गौतम ने अपनी आजपूर्ण कविताओं से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

इसे भी पढ़ें: बाबा नीम करोली कैंची धाम की महिमा तथा नीम करोली बाबा के प्रमुख संदेश!


कार्यक्रम आयोजक बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट चंद्रपाल सिंह ने गाँव की ओर कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को एफडीओ के डायरेक्टर डॉ. नेपाल सिंह व ऊंचागांव के पूर्व प्रधान सत्यप्रिय आर्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा क्षेत्र के शहीदों को याद किया गया और उनके परिवार के सदस्य को सम्मान पत्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: दुबई में रियल एस्टेट निवेश के अवसर, फायदे एवं नियमों से जुड़ी जानकारी

इसके अलावा गाँव की मेधावी बच्चियों को नगद पुरस्कार, गाँव के गरीब बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए स्कूल बैग प्रदान किए गए तथा बुजुर्ग लोगों को पटुका माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मुख्य वक्ता व अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सत्यप्रिय आर्य प्रधान, रमेश फौजी, राजवीर सिंह, डॉ. कपिल प्रताप सिंह, सचिन पचहरा सहित बीएसएफ के जवान तथा सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text