अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन (एप्को) पर्यावरण विभाग द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मास्टर ट्रेनर एवं क्विज मास्टर हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एप्को सभागार, भोपाल में दिनांक 28 अगस्त को आयोजित किया गया। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले से ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी (मास्टर ट्रेनर) विनोद तिवारी एवम क्विज मास्टर धीरेंद्र दुबे शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया तत्पश्चात श्री लोकेंद्र ठक्कर, मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी, एप्को द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण में कार्यक्रम के घटक जैसे सतत जीवन शैली कार्यशाला, प्रकृति भ्रमण, प्रतियोगिता, प्रदर्शन एवं अभियान आदि के बारे में मास्टर ट्रेनर्स का उन्मुखीकरण एवं मोगली बाल उत्सव 2024 अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली क्विज प्रतियोगिता के संबंध में क्विज मास्टर्स को दिलीप चक्रवर्ती, पर्यावरण शिक्षण अधिकारी एप्को द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

मिशन लाइफ थीम अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए पर्यावरण मंत्रालय से संबद्ध रिसोर्स एजेंसी के विषय विशेषज्ञ के रूप में वर्टीवर फाउंडेशन, नई दिल्ली से श्रीमती छाया, सीईओ एवं विद्यालय में पर्यावरण ऑडिट तथा परियोजना प्रकल्प के संबंध में सुश्री तुनिषा रावत, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट, नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने जिले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न पर्यावरणीय गतिविधियों के बारे में अपनी बात रखी। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे जिले में पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन भोपाल से पिछले वर्षो में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संपादित हुए कार्यक्रमों में जिले के समस्त शासकीय स्कूलों में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर बृहद स्तर पर स्कूल कैम्पस में पौधारोपण,इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एवम सहायक आयुक्त महोदय वा ईको क्लब के मास्टर ट्रेनर के मार्गदर्शन में ईको क्लब के बच्चो के लिए एक दिवसीय प्रकृति भ्रमण,पर्यावरणीय गतिविधियां, विभिन्न प्रतियोगिता सहित पर्यावरण पर आधारित गतिविधियों का संचालन सहित जिले के चयनित 10 विद्यालयो में एक पेड़ मां के नाम से ओषधि वाटिका एपको के सहयोग से तैयार की जावेगी । जिले के 28 शासकीय विद्यालयों के संपादित कार्यक्रम की जानकारी कार्यशाला में जिले से शामिल ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने दी।उन्होंने बताया की भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस तरह की पर्यावरणीय गतिविधियां समय समय पर एप्को के माध्यम से जिले को संपादित करने का सुअवसर मिलता है। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय के 93 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई।उक्त कार्यशाला में छिंदवाड़ा जिले के अतिरिक्त पहली बार छिंदवाड़ा से अलग हुए जिले पाडूना जिले से मास्टर ट्रेनर प्राचार्य एच बी हांडे एवम क्विज मास्टर चंद्रकान्त नाचंकर सहित कार्यशाला के दूसरे दिन से ईको क्लब युक्त प्रभारी भी शामिल हुए।इसी क्रम में दिनांक 29 अगस्त को प्रदेश में संचालित ईको क्लब महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापको हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।जिसमें प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय के 85 प्राध्यापकों द्वारा सहभागिता की गई। दोनों ही प्रशिक्षणों में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई तथा मिशन लाइफ अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए पर्यावरण मंत्रालय से संबद्ध रिसोर्स एजेंसी के विषय विशेषज्ञ के रूप में वर्टीवर फाउंडेशन, नई दिल्ली से श्रीमती छाया, सीईओ एवं विद्यालय एवं महाविद्यालय में पर्यावरण ऑडिट के संबंध में सुश्री तुनिषा रावत, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिसमे छिंदवाड़ा जिले के ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने कैसे इस पर्यावरण कार्यक्रम को महाविद्यालय में और बेहतर तरीके से संपादित कर। सकते है और अपने। कॉलेज परिसर को पालीथिन फ्री जोन के साथ साथ ग्रीन कैम्पस बना सकते है एवम वर्ष भर पर्यावरणीय गतिविधियां कर सके इस विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया।