अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बसना। फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना ,सरायपाली के तत्वाधान में कृष्ण जन्मोत्सव बसना के श्री राम जानकी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शुभारंभ केअवसर पर मुख्य अतिथि बसना विधानसभा के विधायक माननीय डॉ संम्पत अग्रवाल जी, अध्यक्षता सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री नंद जी बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू जी कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी जी, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल जी,। अतिथियों ने अपने अपने उदबोधन में झेरिया यादव समाज को कृष्ण जन्मोत्सव का बधाई देते हुए झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली के लिए सभी नेताओं ने एक एक भवन देने की घोषणा किया। झेरिया यादव समाज द्वारा सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों से भविष्य में सहयोग का अपेक्षा व्यक्त किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भारी संख्या में भाग लिया।मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष जगत राम यादव, केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बालक राम यादव, कोषाध्यक्ष खुलु राम यादव, उपाध्यक्ष गंगाधर यादव, सचिव रथलाल यादव, संरक्षक विक्रम यादव, प्रवक्ता परदेशी यादव, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र यादव, तहसील उपाध्यक्ष हेमलाल यादव,सह उपाध्यक्ष सतीश यादव,कोषाध्यक्ष अलेक राम यादव, सचिव कुंजराम यादव, संरक्षक रंजित यादव , केंद्रीय पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, और और सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष, सदस्य गण उपस्थित रहे।
फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली के तत्वावधान में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
