अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नगर गौरव दिवस 05 सितम्बर 2024 को मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत 01 सितम्बर से 05 सितम्बर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। रविवार 1 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से सब्जी मंडी एम.एल.बी स्कूल के बाउंड्री वॉल पर स्वच्छता एवं नगर गौरव दिवस की थीम पर फ्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पेंटिंग कर अपनी सहभागिता प्रदान की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में शहर के महापौर विक्रम आहके, निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन, हरनाम सिंह बट्टी, बादल भारद्वाज, उत्सव बैरागी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह चंदेली, सहायक यंत्री विवेक चौहान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी उपयंत्री अभिनव कुमार तिवारी, रोहित सूर्यवंशी, सचिन पाटील, स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढेवाल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, एस.बी.एम कार्य सहायक आयुष्मान बेलसरे, समस्त स्वच्छता टीम, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और उनके द्वारा बनाए गए सुंदर चित्रों की सराहना कर उन्हे शुभकामनाएं दी।