Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

बेलतरा में विकास के लिए फंड की कोई कमी नही डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार: सुशांत शुक्ला बेलतरा पंचायत के बरभांठा एवं नेवसा में भुमि पूजन, लोकार्पण हुआ सम्पन्न

By News Desk Sep 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
वीरेन्द्र यादव

बेलतरा। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बेलतरा पंचायत के बरभांठा में 28 अगस्त को ठाकुर देव चौक ,गुडी में किया गया। उक्त कार्यक्रम में सी सी रोड , समुदाय भवन सांस्कृति मंच , एवं अन्य कार्यों की लोकार्पण किया गया , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए फंड की कोई कमी नही है बिजली ,पानी सड़क, शिक्षा सभी क्षेत्रों में लिए समुचित विकास कार्य हो रहा है आप लोगो ने जो जिम्मेदारी मुझे दिया है उसे मैं पूरी निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार में लोक कल्याणकारी योजनाओ के साथ सबके साथ सबका विकास हो रहा है डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बह रही है , कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सोनू निगम सुप्रसिद्ध गायक नीलकमल वैष्णव ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया स्कूली छात्राओ द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में उमेश गौरहा विधायक प्रतिनिधि, ,जनपद बिल्हा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, अवधेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप , शंकर दयाल शुक्ला ,जनपद पंचायत बिल्हा सभापति अनीश धीवर, बेलतरा सरपंच ईशवरी रामरतन कौशिक,भरत कश्यप , सुनील कश्यप , अरुण कश्यप ,गंगा प्रसाद साहू , नंदकिशोर कश्यप , विजय साहू, कृष्णा यादव ,कुशल सोनी, सुनील श्रीवास, कृष्णा यादव ,लक्ष्मी जायसवाल ,विनोद जयसवाल, बेलतरा प्रेस क्लब अध्यक्ष उमलेश जायसवाल सचिव विजय साहू उपाध्यक्ष शेखर बैसवाड़े , पवन मीरी, की गरिमामय उपस्थिति में भगवती मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया ।

जिसमें बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने लोगों के बीच में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम अपने कर्तव्यों को भली-भांति निर्वाह करते आ रहे हैं और आपके कार्यों को हमेशा करने के लिए तत्पर रहेंगे, ऐसे ही आप सभी का आशीर्वाद हम पर सदैव बनी रहे। शासकीय कार्य आपके गांव में जब भी चले आप कभी दायित्व बनता है उसे पर शारीरिक सहयोग करते हुए निगरानी एवं देखभाल अवश्य करें समय सीमा एवं गुणवत्ता के आधार पर निर्माण भी हो इस पर भी ध्यान रहे ग्राम पंचायत सरपंच का । जिस तरह से केंद्र सरकार की मंशा है ग्राम पंचायत का विकास जी पर हम भी अपनी निष्ठा पूर्ण कर्तव्यों का पालन करते हुए कार्य को सुचारू रूप से प्रसार करें अंत में ग्राम के सभी लोगों से आशीर्वचन लेते हुए कहा आप सभी का प्यार स्नेह सदैव ऐसा ही बना रहे।
ग्राम पंचायत नेवसा में भी सीसी रोड का भूमि पूजन एवं कार्य संपन्न का लोकार्पण भी हुआ जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच पंच सहित गांव के भाजपा कार्यकर्ता सहित जागरूक नागरिक सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन केशव कोरी के द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text