Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के संदेश को लेकर छिंदवाड़ा में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैलीस्वच्छता जन भागीदारी अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक

By News Desk Sep 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिंदवाड़ा। स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 हेतु सिवनी प्राण मोती पहुंच कर श्रमदान किया छिन्दवाड़ा में “नगर पालिका आफिसर स्वच्छता अभियान पूरी टीम स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक किया और स्वच्छता का संदेश स्कूल अधद्वारा आयोजित’ में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर, गायक बादल भारद्वाज वरिष्ठ समाज सेवी अलका नीरज शुक्ला डाक्टर मीरा पराड़कर ने सभी 8 नंबर के वार्ड वासियों से कूड़ादान का उपयोग कर, छिन्दवाड़ा को साफ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करे, व स्वच्छता की जानकारी दी, स्वच्छता की शपथ दिलायी ।

बादल भारद्वाज ने वरिष्ठ जनों की विशेष फरमाइश पर अपना स्वच्छता गीत “दम दमा दम दमकेगा अब छिन्दवाड़ा” गाया, साथ ही बादल ने बताया की
नगर निगम छिन्दवाड़ा द्वारा हेल्प लाइन नंबर 14420 अथवा 18002336980 जारी किए गए है, जिससे आप सीधे नगर निगम छिन्दवाड़ा के हेल्प लाइन नंबर पे शिकायत दर्ज करवाके निदान पा सकते हैं ।

इस अवसर पर अखिल सुयवंशी हर्षा बनोदे अंकिता आरती स्कूल बच्चों और अध्यापक उपस्थित रहे बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर एक नुक्कड़ नाटक संदेश दिया स्वच्छता क्यों जरूरी है कचरा नीले पीले काले डिब्बे में सुखा कचरा गीला कचरा सब्जी के छिलकों से खाद बनाने के लिए सभी को बताया गया सभी नगर निगम की स्वच्छता अभियान टीम और स्वच्छता रथ कचरा गाड़ी के सभी सदस्य व अन्य तमाम गणमान्य जन उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text