अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की क्लास में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पी जी कॉलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय छिंदवाड़ा की प्रमुख गणेश दीदी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन एवम परामर्शदाता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विनोद तिवारी,लता नागले, श्रीमती तृप्ति सिंह ,जय प्रकाश सूर्यवंशी अशीष साहू, ओम प्रकाश वर्मा, मुकेश वर्मा, गोपाल वर्मा, संजय रघुवंशी, वासुदेव पटले, बहन वंदना सोनी की उपस्थिति थेl

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने सभी को नशा मुक्ति की सभी को शपथ दिलाई l आपने उद्बोधन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गणेश दीदी ने कहा की हमें प्रत्येक कार्य के दौरान सकारात्मक सोच रखना चाहिए, जिससे कि हमारे सभी काम सफल हो आज समाज को आपसे बहुत उम्मीद है, हम समाज को जो अच्छा दे सकते हैं वह देने का प्रयास करें। जन अभियान परिषद की ओर से बहुत अच्छा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी सामाजिक कार्यकर्ता उत्साह के साथ कार्य करने के लिए तत्पर हैं। हम आशा करते हैं कि आप सभी जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता अच्छे से अच्छा कार्य समाज के बीच में करके एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा की आज समाज में शांति सदभाव एवं भाईचारे के जरूरत है। अपने सभी स्वजन से स्नेह रखे। सभी के साथ अच्छा व्यवहार रखे। उन्होने नशा को सामाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताया ।आज युवा नशे की गिरफ्त में है उन्हे उससे दूर रहना होगा। अभियान परिषद की जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने परिषद को समाज सेवा की उत्कृष्ट कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए छात्रों को समाजिक कार्य करने में हर समय उपस्थित रहने हेतु छात्रों से आग्रह किया। जैन ने कहा की आप सभी समाज कार्य में रचनात्मक कार्यों को गति प्रदान करें, जन अभियान परिषद में एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू जिसके माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता की टीम पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।परामर्श दाता समाज सेवी विनोद तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुआ कहा की आज युवाओं में जिस तीव्र गति से नशे की लत लग रही जिससे अपराधो में इतनी ज्यादा वृद्धि हो रही है ।इससे युवा पीढ़ी को बचाना होगा।नशा नाश की जड़ है इससे बचने के लिए नियमित रूप से ध्यान योग जरूर करे। इस अवसर पर जन अभियान परिषद द्वारा गणेशी दीदी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम आभार प्रदर्शन परामर्शदाता जय प्रकाश सूर्यवंशी द्वारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर परामर्श दाता तृप्ति ठाकुर आशीष साहू सहित सभी एम एस डब्लू, वी एस डब्लू के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।