अतुल्य भारत चेतना
ओम प्रकाश होतवानी
जबलपुर। जबलपुर महिमा कल्याण महिला समिति एवम तेजाश्वनी महिमा फाउंडेशन द्वारा मानस भवन जबलपुर में सभी माताओं बहनों का सम्मान समरोह का आयोजन किया गया जिस में नगर की एवं आस पास के छेत्र की 1000 महिलाओं को सर्टिफिकेट एवम मेडल देकर सम्मानित किया गया,

साथ ही साथ कई संस्था के प्रमुख व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगम म्यूजिकल ग्रुप शेखर तिलवानी आर के एक्स्ट्रा टीम द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, एवं शानू डांस एकेडमी, शानू प्रधान और उनकी टीम द्वारा नृत्य प्रस्तुति द्वारा वर्तमान परिवेश में बालिकाओं को मजबूत बनने की सीख दी,

अध्यक्ष पूजा पंजवानी जी ने बताया की उनका संगठन देवांग बच्चो के लिए कार्य करता है उन्होंने आम नागरिक से अनुरोध किया की वो उनके संगठन के साथ जुड़ कर देवांग बच्चो की मदद के लिए आगे आए, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मंच संचालन जबलपुर एमपी मोबाइल एप के संचालक ओमप्रकाश होतवानी जी द्वारा किया गया,

उनकी संस्था द्वारा डिजिटल मार्केटिंग का कार्य भी किया गया था जिस में उनका सहयोग नगर के कई जाने माने इंस्टाग्राम इन्फुलेंशर एवं मॉडल कलाकारो द्वारा किया गया था जिस में मारी भाई और उनकी टीम का काफी सहयोग मिला, कार्यकम में जनप्रतिनिधि श्रीमती कीर्ति अभिलाष पांडे एवं श्री लखन घनघोरिया जी की उपस्थिति से सभी महिलाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई,


जनप्रतिनिधियों द्वारा संस्था अध्यक्ष पूजा पंजवानी, उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, ओनम सेन, सचिव कमलेश शुक्ला, सह सचिव उत्तम राव, एवं जबलपुर एम पी एप के संचालक ओमप्रकाश होतवानी के सरहनीय कार्य की प्रशंशा की गई।