अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
कौवाताल/सीपत। प्राथमिक शाला एवम पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल में हुआ बाल मेला और टीएलएम मेला का आयोजन।

सह-शैक्षिक क्षेत्रो से बच्चो को प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराने के उद्देश्य से संकुल केंद्र कन्या सीपत विकास खंड मस्तूरी के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल में छात्र छात्राओं के प्रयास से बाल मेला एवं टी एल एम मेला का शुभारम्भ वेलकम द्वार और फीता काटकर अतिथि एस एम सी अध्यक्ष द्वय श्री राजेन्द्र सूर्यवंशी, श्री सुरेंद्र सूर्यवंशी, श्री सौखिलाल साहू,श्री दिलहरण साहू, प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल बरेली श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री रामकिशुन सूर्यवंशी, श्री तिरिथ राम लिबर्टी , श्रीमती लक्ष्मी माल्या, शिक्षक शिक्षिकाओ पालको माताओं के आतिथ्य उपस्थिति में मेले का शुभारम्भ हुआ।

स्व-प्रेरणा से सीख के उद्देश्य से प्राथमिक एवं पूर्व के छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी ब्यनजनों खुरमी, ठेठरी, चीला, फरा के साथ चाउमीन, मीठा गाजर का हलवा, पूड़ी, समोसा बड़ा, सेवई, मिठाई, चिप्स डाइट को ध्यान में रखकर फलों का सलाद भी स्टाल में रखे गए थे। टी एल एम के रूप में मैथ्स स्क्वेयर, वजन, गिनतारा, हेल्थी फूड, इंग्लिश ट्री का प्रदर्शन किया गया।

पालको माताओं द्वारा खरीददारी की प्रक्रिया में सहयोग की भावना से बच्चो से बाल मेला की सामग्री खरीदे गए। संस्था प्रमुख द्वारा बच्चो को बाल मेला का आनंद लेने के लिए रुपये के रूप में कूपन दिया गया जिसका बच्चो ने उपयोग करते हुए विभिन्न व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम का शिक्षक श्री मोहन लाल बघेल ने किया। अंत मे शिक्षक श्री सुनील गौरहा ने अतिथियों पालको माताओं का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती कमलेश कुर्रे, श्रीमती सरोज डोंगरे,श्रीमती शशीकला सिदार, श्री शिवनाथ यादव छात्र छात्राएं पालक माताएं उपस्थित थे।
subscribe our YouTube channel


