अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कोरबा। उड़ीसा राज्य में छठवीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 29 से 31 दिसंबर में राउल केला में आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन से 120 प्रतिभागियों का चयन हुआ था जिसमें कोरबा जिला पाली ब्लॉक से काव्या डिक्सेना (पिता नारायण डिक्सेना, माता प्रीति डिक्सेना) का भी चयन हुआ था, जिन्होंने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। काव्या डिक्सेना ने अपनी इस उपलब्धि से अपने स्कूल और अंचल का नाम रोशन किया।

वह अपनी मार्शल आर्ट ट्रेनिंग प्रशिक्षण चंचल डिक्सेना से ले रही हैं । काव्या डिक्सेना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजन मोनिका चक्रधारी और चंचल डिक्सेना, तथा माता पिता को दिया और अपने सभी शुभचिंतकों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। काव्या डिक्सेना की इस उपलब्धि से माता-पिता, गुरुजनों, परिवारजनों तथा क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।
subscribe our YouTube channel
