Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे पत्रकार 13 सूत्रीय मांगो का जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

By News Desk Sep 3, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। जनपद में पत्रकारों के खिलाफ झूठी तहरीर, मुकदमे एवं उत्पीड़न को लेकर पत्रकारों का आक्रोश फूट गया। जिसके चलते जनपद के पत्रकारों ने शामली कलेक्ट्रेट में धरने का आयोजन किया एवं 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम सौंपा। पत्रकारों के धरने को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं कई राजनीतिक पार्टी के लोगों ने भी समर्थन दिया। ज्ञापन लेने के लिए धरना स्थल पर एडीएम शामली पहुंचे समाधान का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने एक सप्ताह में सुनवाई न होने पर लखनऊ कूच करने की भी चेतावनी दी।


शामली जनपद में पत्रकारों के खिलाफ झूठी तहरीर, मुकदमे, झूठी नामजदगी एवं स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से फर्जी शिकायत बाजी का आक्रोश जनपद के पत्रकारों का फूट गया। जिसके चलते शामली कलेक्ट्रेट में बुधवार को जनपद के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना शुरू होने के बाद दर्जनों सामाजिक संगठन कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिक भी धरने में पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को समर्थन देते हुए पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश्त न करने की बात कही और कहा कि अगर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही धरने पर बैठना पड़ जाता है तो यह शामली के लिए शर्म की बात है। धरना प्रदर्शन के दौरान जनपद एवं गांव देहात के पत्रकारों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कई मुद्दों को प्रशासन के सामने रखा। जिनमें से थानाभवन में दो पक्षों की लड़ाई में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में थानाभवन पत्रकार फ़रमान व उसके भाई के खिलाफ हत्या जैसे मामले में नामजदगी एवं कई माह बीत जाने पर भी मुकदमे में नाम नहीं हटाए जाने की मांग, कांधला निवासी पत्रकार फुरकान जंग के खिलाफ एक महिला एवं उसके पति द्वारा झूठी एनसीआर दर्ज कराए जाने में निस्तारण एवं पत्रकार के खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज व थानाभवन में स्थित प्राइवेट अस्पताल में सिसौली की महिला सलमा के पेट में तौलिया छोड़ने के मामले में ऑपरेशन की लापरवाही एवं शिकायत के बाद कोई भी कार्रवाई न होने के करण पीड़ित परिवार द्वारा फैसले के बाद अस्पताल संचालक द्वारा झूठ मनगढ़ंत आरोप लगाकर कई पत्रकारों के खिलाफ पुलिस एवं अन्य कई जगहों पर शिकायती पत्र देकर षड्यंत्र रचकर झूठा मुकदमा दर्ज करने के प्रयास सहित कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं बदतमीजी दबंगई करने वालों के खिलाफ करवाई व समय से पत्रकारों को खबर के बाद आधिकारिक वर्जन एवं पत्रकारों के खिलाफ शिकायती पत्र को लेकर एक एसआईटी गठित हो जिसमें अधिकारी एवं पत्रकार लोग शामिल किए जाएं बिना जांच के मुकदमे दर्ज न हो अगर पत्रकार से संबंधित मामले सामने आते हैं तो सप्ताह के अंदर मामलों का निस्तारण हो जैसी कई अन्य पत्रकारों से संबंधित 13 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी के नाम एडीएम शामली संतोष कुमार को सौंपा गया।एडीएम शामली संतोष कुमार ने पत्रकारों की सभी मांगों का निस्तारण का आश्वासन दिया एवं अस्पताल के खिलाफ चल रही जांच में अनियमित्ताओं को लेकर भी कार्रवाई की बात कही। जिस पर पत्रकारों ने धरना समाप्त करते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो पत्रकार यहां से लखनऊ कूच करेंगे और लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करेंगे। शामली की जिला कांग्रेस कमेटी, सपा पार्टी के नेता शेर सिंह राणा भी धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने भी पत्रकारों की आवाज बुलंद करने का काम किया। दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर संघर्ष समिति, युवा एकता सेवा समिति, भाजपा सभासद विशाल उर्फ कन्हैया सैनी, राष्ट्रीय सैनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सैनी, भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ, भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन, थानाभवन सभासद एवं अधिवक्ता अंशुल गर्ग, थानाभवन अधिवक्ता पवन कुमार सैनी, कैराना प्रेस क्लब, कांधला प्रेस क्लब, झिंझाना प्रेस क्लब, ऊन प्रेस क्लब, जलालाबाद प्रेस क्लब, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, बाबरी प्रेस क्लब सहित दर्जनों संगठनों ने पत्रकारों के धरने का समर्थन किया। इस अवसर पर सुशील पांचाल अवनीश कुमार शर्मा, दीपांशु मिगलानी,श्रवण सैनी, फरमान अली, तुषार कंबोज, परवेज शाह,श्रवण शर्मा,वरुण पंवार, शाहनवाज राणा, इस्तकार भाटी , फुरकान जंग, साजिद खान, संजय वर्मा, मंजू सिंह, प्रताप राठौर, सूरज चौधरी, अमित शर्मा,अमित तरार, अवधेश गर्ग, शादाब राव, विनोद चौहान, आरिफ अली, मेहरबान अली, रोहित बालियान, पंकज मलिक, सत्येंद्र राणा, फैसल मलिक, राजेश सैनी, दीपक वर्मा,सन्नी गर्ग, दीपक कश्यप, रवि सुलानिया रवि जागलान, फैसल उस्मानी, खालिद, डॉक्टर करणपाल अभय शर्मा, अविनाश शर्मा,मनोज कुमार,राहुल शर्मा,श्लेक चंद वर्मा,दीपक शर्मा,पंकज जैन,विनय बालियान,ऋषिपाल, एकता युवा सेवा समिति से जयभगवान,परवेज आलम,नासिर अली,आरती शर्मा, वासु, शमीम, अंकित भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा, विशाल आदि सैंकड़ो लोग शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text