अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। कस्बे के मोहल्ला दरबार खुर्द सुंदर नगर के वासियों ने कैराना उप जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र शामली जिला अधिकारी के नाम देकर मोहल्ले की सड़कों का निर्माण करने की मांग की है।
बुधवार को कस्बे के मोहल्ला दरबार खुर्द सुंदर नगर के दर्जनों लोगों समाजसेवी मुस्तकीम मल्लाह के साथ में तहसील मुख्यालय कैराना पर पहुंचे, उन्होंने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम स्वप्निल यादव को एक शिकायती पत्र रविंद्र सिंह डीएम शामली के नाम देते हुए बताया कि कस्बा के मौहल्ला दरबार खुर्द सुंदर नगर बस्ती को सत्र 2010 में बसाया गया था 2010 से अभी तक बस्ती की सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया. सड़क न बनने के कारण जब भी मानसून आता हमारी सारी बस्ती जलमग्न हो जाती है जिसे हम या हमारे बच्चों को डेंगू मलेरिय जैसा घातक बिमारी हो जाती है। मोहल्ले वासियों ने मांग करते हुए कहा कि बस्ती के रास्तों का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। शिकायती पत्र देने में शहजाद अली, अनीस, वसीम, अरशद, नौशाद, आबिद, अलीहसन, सलीम, लालू, इरफान, सलीम, तासीम, अहसान आदि मोहल्ला वासी मौजूद रहे।