अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। पीएम श्री जीआईसी भटाड़ चकराता देहरादून में युवा सासंद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में नेत्रत्व का विकास करना और उनको संसदीय प्रकिया की जानकारी प्रदान करना और एक दूसरे के विचारो का सम्मान करना

युवा संसद में का प्रारम्भ युवा सांसदों का सपथ ग्रहण से हुवा , उसके बाद प्रदान मंत्री ने अपने मंत्रियों का परिचय करवाया उसके बाद प्रश्न काल का शुरू हुआ जिसमे विपक्षी सांसदों की तरफ से अनेक विषयों पर चर्चा हुई जिसमे मुख्य प्रश्न अग्निवीर योजना पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री जी से ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की , सदन में हंगामे के चलते लोक सभा की कार्यवाही अध्यक्ष के द्वारा स्थगित की गई ,और उसके बाद समापन किया गया युवा सदन की अध्यक्ष कुमारी रिया शाह ,प्रधान मंत्री कुमारी स्वाति शर्मा , स्वास्थ्य मंत्री कुमारी , ध्वनि, वित्त मंत्री कुमारी प्रियांशी , सड़क परिवहन ,रिया , गृह मंत्री धीरेंद्र ,महिला बाल विकास मंत्री कु दीक्षा , शिक्षा मंत्री सुमन राणा नेता प्रतिपक्ष कु भारती,लोकसभा सचिव मंजीत ,विपक्षी सांसद , करन,खुशी, प्रवीण ,ज्योति, आरुषि ,भूपेंद्र अनेक छात्र छात्राओं में प्रतिभाग किया।