अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराडकर

छिंदवाड़ा। दिव्यांग जन बालिका छात्रा वास में नि शुल्क स्वास्थ शिविर के उपलक्ष्य पर यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स डॉक्टर्स टीम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोयल खान एवम प्रदेश सचिव डॉ.नरेंद्र सोनी समल्लित हुए।

नि शुल्क स्वास्थ परिक्षण के साथ में दवाई का वितरण जिला अध्यक्ष डॉ.मीरा मेडम के सौजन्य से किया गया एवम प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी सुश्री अर्चना लोखंडे के सौजन्य से बच्चो के लिए टॉफी एवम स्वल्पाहार का वितरण दिव्यांग बालिका बच्चो को मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।

बालिका दिव्यांग बालिका के स्वास्थ परिक्षण कर दवाई का वितरण टीम डॉ.सोयल खान, डॉ.पवन नेमा, डॉ.नरेंद्र सोनी, डॉ.मीरा पराड़कर, डॉ.शबाना यास्मीन खान ने लगभग 50 बच्चो को स्वास्थ परिक्षण कर दवाई का नि शुल्क सेवाए दी एवम प्राथमिक उपचार पेटी फर्स्ट एड कीट यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला छिंदवाड़ा के सौजन्य से बच्चो के लिए दी गई जिसमे संस्था के वीरेंद्र कुमार शिवहरे , मधु शिवहरे आराधना पाटिल ललिता जी, पूनम आठनकर का सहयोग प्राप्त हुआ

साथ ही संस्था में पेड़ लगा कर प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए एक कदम प्रकृति की ओर

एक पेड़ एक मां अभियान में यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स की टीम सम्मलित हुए

जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डॉ.सोयल खान प्रदेश अध्यक्ष, डॉ.नरेंद्र सोनी प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा डॉ.मीरा पारडकर, डॉ. पवन नेमा जी , डॉ.यास्मीन खान,वरिष्ठ समाज सेवी अल्का शुक्ला जी, प्रदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुश्री अर्चना लोखंडे, भारती साहू, मोहित नागोतिया उपस्थित रहे।