
अतुल्य भारत चेतना (राष्ट्रीय हिन्दी सामाचार पत्र) एबीसी न्यूज नेटवर्क (डिजीटल न्यूज चैनल) के माध्यम से समाचारपत्र के पीडीएफ़ के लिए, न्यूज़ पोर्टल के लिए अथवा यूट्यूब न्यूज़ चैनल के लिए जो भी खबर भेजी जाती हैं, इन खबरों के प्रकाशन अथवा प्रसारण होने के नियम में कुछ ज़रूरी बदलाव किए गए हैं। आप सब लोग भलीभाँति इसको पूरा पढ़कर समझ लीजिए। प्रबंधन समिति ने इस नियम को तैयार करने में संस्था के हित का भी ध्यान रखा है और अपने टीम के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के भी हित का पूरा ध्यान रखा है:-
परिवर्तित नई गाइडलाइन के अनुसार ऐसे समस्त लोग जिनकी खबरें, पीडीएफ़ पोर्टल और यूट्यूब न्यूज़ चैनल तीनों प्लेटफॉर्म के लिए आती है। उन लोगों को अपनी खबरों के प्रकाशन अथवा प्रसारण के लिए प्रति माह 1000 रूपये का भुगतान अतुल्य भारत चेतना मीडिया संस्थान को करना होगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन भेजी गई दो से तीन खबरें न्यूजपेपर के पीडीएफ़ में लगाई जाएंगी साथ ही पोर्टल पर जितनी भी खबर आएगी वो सारी लगाई जाएंगी तथा यूट्यूब वीडियो न्यूज़ के लिए प्रतिदिन का जो लिमिट है वो दो वीडियो का है।
यानी कि 1000 रुपये प्रतिमाह संस्थान को भुगतान करने पर दो से तीन न्यूज़ प्रतिदिन पीडीएफ़ में लगेंगी और दो न्यूज़ यूट्यूब न्यूज़ चैनल में लगाई जाएगी। पोर्टल के लिए जितनी भी खबरें आएंगी वो सारी पोर्टल पर लगाई जाएंगी।
जिन लोगों को पीडीएफ़ में खबरें नहीं प्रकाशित करानी हैं, उन लोगों के लिए प्रतिमाह 500 रुपये का भुगतान रहेगा। यानी कि वो लोग 500 रुपये का भुगतान करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन उनकी दो न्यूज़ वीडियो में जाएगी और पोर्टल में अनलिमिटेड खबरें अपलोड की जाएंगी।
ये तो ये हो गया कि इतना भुगतान हमें प्रतिमाह संस्थान को देना है, अब इसको देने बदले में संस्थान द्वारा लाभ क्या मिलेंगे?
लाभ के रूप में यदि आप प्रतिमाह 500 रुपये भुगतान करेंगे तो 500 रूपये में आपको 1500रुपये का विज्ञापन कूपन हर महीने मिलेगा। 1000 रूपए का भुगतान करेंगे तो 3000 रुपये का विज्ञापन वाउचर आपके पास हर महीने का रहेगा। ये वर्चुअल वाउचर होगा जो कि संबंधित पदाधिकारी/सदस्य के आई डी कार्ड के नंबर के आधार पर संस्था में इसकी एंट्री रहेगी। सभी लोग उसी महीने या अगले महीने या पूरे वर्ष में कभी भी अपने इन बाउचरों के आधार पर अपने वैल्यू के विज्ञापन को पब्लिश करा के संबंधित विज्ञापन की धनराशि को अपने पास कलेक्ट कर सकते हैं।
इस वाउचर के माध्यम से जो भी विज्ञापन होंगे वो सारे विज्ञापन जो नियम शर्ते व रेट 15 अगस्त के पब्लिश होने वाले विज्ञापन के लिए लागू हुए थे वो सारे रेट as it is आपको मिलने वाले बाउचर्स पर लागू होंगे।
भुगतान के लिए विवरण:-
Atuly Bharat Chetna
Bank of Baroda
A/C NO : 00500200001508
IFSC Number : BARB0HAZARA
BRANCH : Hazratganj LUCKNOW
Google pay/Paytm/Phone pay number 9648546968
टीम के जो भी सदस्य इस योजना में सम्मिलित होंगे, संस्थान द्वारा उनको समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से हर महीने अपने विज्ञापन बाउचर को सुविधाजनक रूप से इस्तेमाल करने के लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे की टीम के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी प्रतिमाह अपनी आय (लाभ) आसानी से प्राप्त कर सकेंगे!
यदि किसी भी पदाधिकारी/सदस्य को कोई बात नहीं समझ में आई है तो आप सभी लोग संस्थान के व्हाट्सएप नंबर 9169626001 पर कॉन्टैक्ट करके इसकी डिटेल में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
धन्यवाद।
– आज्ञा से
प्रबन्ध संपादक
अतुल्य भारत चेतना
ABC NEWS NETWORK
