Breaking
Wed. Aug 20th, 2025

Kairana news; त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2026 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें तहसील क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपरवाइजरों ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें : स्किल को बेहतर बनाने वाले रोजगार परक कोर्स और आय की संभावनाएं

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विशेष बल

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव हेतु मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का धरातलीय सत्यापन करेंगे।

इसे भी पढ़ें : भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर

  • 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएंगे।
  • मृतक अथवा निर्वासित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे।
  • किसी भी प्रकार की त्रुटियों का संशोधन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह कार्य 19 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर तक 40 दिनों की अवधि में पूरा किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : कम बजट में आने वाले Samsung के Smart Phones, जानिए कीमत और फीचर्स

अधिकारियों की मौजूदगी और दिशा-निर्देश

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीओ कैराना रोहताश कुमार, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसीलदार अर्जुन चौहान ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत बीएलओ व सुपरवाइजरों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे और मतदाता सूची में परिवर्धन, विलोपन व संशोधन का कार्य करेंगे।

इसे भी पढ़ें : बाबा नीम करौली: कैंची धाम का बुलावा, प्रेरणादायक संदेश और चमत्कार

प्रशासन पूर्ण सतर्क

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और समयसीमा में पूरा करना सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों की जिम्मेदारी होगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text