त्यागी जी महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित


अतुल्य भारत चेतनाराजेश कुमार हाडिया
पावटा। प्रागपुरा पुलिस थाना स्थित ढाणी कुशालगढ़ अतुल्य भारत चेतनाराजेश कुमार हाडिया
वाली बाली के तिबारा में रविवार को त्यागी जी महाराज का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस मौके पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर त्यागी जी महाराज के भोग लगाकर पंगत प्रसादी का वितरण किया गया। जहाँ आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर जयराम ठेगला एण्ड पार्टी द्वारा त्यागी बाबा का भजनों से गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा के धोक लगाकर सुख सम्रद्धि की कामना की। इससे पूर्व त्यागी जी महाराज के मंदिर का सौंदर्यकरण किया गया। इस दौरान धर्मपाल सैनी, सुरेश सैनी, विकास यादव, दाताराम सैनी, कृष्ण सैनी, बिल्लु यादव, दौलत राम सैनी, सुनिल चौधरी, गिरिराज सैनी, हरिराम यादव, विजेन्द्र सैनी, महेश जाट, मुकेश सैनी, अशोक सैनी, रामसिंह सैनी, किशन सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।