Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

अवैध रूप से शराब के साथ थाना न्यू राजेन्द्र नगर का हिस्ट्रीशीटर संजू निहाल गिरफ्तार

By News Desk Aug 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना | संवाददाता

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वालों पर प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सहित समस्त थाना प्रभारियों को कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 17.08.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडीशाईन अस्पताल की ओर जाने वाली रोड के मध्य अमलीडीह पास आरोपी संजू निहाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 30 पौवा देशी शराब कीमती 2700/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 333/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

आरोपी संजू निहाल थाना न्यू राजेन्द्र नगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, नारकोटिक एक्ट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी- संजू निहाल पिता गुलसागर निहाल उम्र 30 वर्ष साकिन दुर्गा नगर गली नंबर 03 अशोका मिलेनियम के पीछे थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text