Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

सिद्धार्थनगर जिले में 78 वा स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया

By News Desk Aug 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना | राजकुमार अग्रहरि

सिद्धार्थ नगर। जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सरकारी गैर सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किए गए विद्यालय के बच्चों द्वारा पथ संचलन निकाला गया भारत माता की जय वंदे मातरम देशभक्ति के नारे लगाए गए वीर बलिदानियों को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया चारों ओर आजादी के गीतों के तारने की धूम मची रही जिला मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल ने ध्वजारोहण कर बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैया बहनों को संबोधित किया।

कार्यक्रम के बीच में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने भी भैया बहनों को संबोधित किया स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत ही इकलौता ऐसा देश है जिसको हम मां कहते हैं अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकेवल शर्मा जी ने कराया कार्यक्रम के अंत में बालिका विद्यालय की प्रभारी श्रीमती प्रतिमा सिंह ने अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया तहसील शोहरतगढ़ में शिवपति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने ध्वजारोहण किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे प्राचीन राष्ट्र है अपना देश सोने की चिड़िया और विश्व गुरु था।

तहसील डुमरियागंज के प्रतिनिधि के अनुसार बजरंगी चौक बेवा चौराहा स्थित अमर ज्योति पर विधायक श्याम धनी राही ने पुष्प पुष्पार्चन किया औराताल प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, माधव नगर तुरकौलिया में प्रधानाचार्य राम रूप जी ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर भूपेंद्र त्रिपाठी और ज्ञानेंद्र त्रिपाठी आदि अनेक लोगों उपस्थित रहे एस. जी. आई. टी. कंप्यूटर सेंटर कोनकटी में बृज किशोर शर्मा ने ध्वजारोहण किया भारत भारी प्रतिनिधि के अनुसार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारत भारी विद्यालय में प्रबंधक विनोद कुमार पाठक ने ध्वजारोहण किया विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार अग्रहरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य राम नारायण पाठक जी ने लोगों को संबोधित किया पथरा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति पथरा बाजार में प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि ने ध्वजारोहण किया समाजसेवी राजकुमार अग्रहरि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के लोग ज्ञानी वीर और साहसी थे जिन्होंने मुगलों, अंग्रेज को अपने देश से खदेड़ा अब भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है और विश्व गुरु बनने की प्रक्रिया में है हम सभी देशभक्त बने सरस्वती विद्या मंदिर पुरैना बांसी मैं विद्यालय के प्रधानाचार्य अंगद पाठक जी ने ध्वजारोहण किया विद्यालय के छात्रों ने हिंदी अंग्रेजी संस्कृत में भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र मिश्रा ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर हरेंद्र सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text