Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

शिक्षा से दूरी ही मुसीबतों का कारण: मौलाना आकिल

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

नगलाराई में आयोजित हुआ वार्षिक जलसा,छात्राओं को बांधी गई दस्तार

कैराना। मुस्लिम समाज शिक्षा से दूर होकर खुद मुसीबतों में उलझा हुआ है। मोबाइल के प्रयोग ने समाज को कलंकित कर दिया है।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगलाराई में स्थित मदरसा तालीमुल कुरान फतहिया का वार्षिक जलसे के आयोजन किया गया। जलसे को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मौलाना आकिल ने कहा कि शिक्षा से दूरी ही मुसीबतों का कारण है।हमें अपने बच्चों पर कड़ी निगाह रखनी होगी और उन्हें शिक्षा की ओर लाना होगा। समाज में फैली कुरीतियां भी कयामत की निशानियों में से एक है।उन्होंने कहा कि आज बेटी बेटियां अपने माता पिता का सम्मान करना ही भूल गए। उनके साथ नौकरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जो कयामत के नजदीक आने की निशानियां हैं। मोबाइल के प्रयोग ने आज समाज को बर्बाद करके रख दिया है।छात्र छात्राओं के हाथों में मोबाइल देखने को मिल रहे हैं। यही हम सबकी बर्बादी का मुख्य कारण है। उन्होंने आगे कहा कि दीनी मदरसों में मोबाइल पर प्रतिबंध कर दिया गया है।अब मदरसे का कोई भी छात्र मोबाइल का प्रयोग नही कर सकेगा। तत्पश्चात कारी महूमद द्वारा कुरान शरीफ पूरा करने वाली 14 छात्राओं को दस्तार बांधी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मोहम्मद अकमल व उस्मान द्वारा मुकालमा,साजिद ने तकरीर व शीबा परवीन ने तराना पेश किया। वहीं मदरसा प्रबंधक मौलाना सलीम कासमी ने वार्षिक आय व व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मौलाना इमरान हुसैनपुरी व मुफ्ती खुबेब ने संबोधित किया। इस दौरान मौलाना तहसीन, कारी जावेद हाफिज हाशिम,शमीम अहमद व हाफिज नौशाद आदि मौजूद रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text