Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

By News Desk Aug 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप

रतनपुर।छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार नौनिहालों की शिक्षा हेतू संकल्पित है। अभी पूरे छत्तीसगढ़ में पालकों को विद्यालय एवं शिक्षकों से जोड़ने व परस्पर सहयोग से बच्चों का भविष्य गढ़ने हेतु संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संकुल केंद्र-शहीद नूतन सोनी बालक उ.मा.विद्यालय रतनपुर में यह आयोजन किया गया।बैठक में 10 शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों ने अपनी उपस्थिति दी।पालकों ने शाला से अपनी अपेक्षाएं एवं बच्चों के हित मे चल रही योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर चर्चा की।शिक्षकों से मिल कर बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों की जानकारी ली आयोजन में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षाविद दर्शन सिंह क्षत्रिय एवं रामरतन भारद्वाज ने पालकों को बच्चों की देखरेख,शाला सुरक्षा,जन भागीदारी के सटीक उपाय सुझाए।संकुल प्राचार्य के. एल. फरवी ने पालकों शिक्षकों एवं बालकों को एक यूनिट बन कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया आयोजन में एस एम डी सी मेम्बर शिवा पाण्डेय ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजन की प्रासंगिकता पर चर्चा की। प्रभारी प्राचार्य राजेश सोनी ने बच्चों की देखभाल,सीखने हेतु प्रेरित करना एवं शिक्षक-पालक की भूमिका पर प्रकाश डाला।एस एम डी सी मेम्बर व पत्रकार वासित अली ने अमर शहीद नूतन सोनी को याद करते हुए शिक्षकों से बच्चों में देश प्रेम की भावना भरने का शिक्षको से आह्वान किया आयोजन में पालक कपिल देव ने शालाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।पालक समिति की श्री मती यमुना वैष्णव ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी वही समाज सेवी दोस्त कुमार दुबे ने अपनी छत्तीसगढ़ी कविताओं से सभी का मन मोह लिया संकुल समन्वयक मनीष पाण्डेय एवं हेमंत उइके,रामेश्वर प्रसाद मस्ताना, हिमांशु तिवारी,हर्ष वर्धन ,शकूर मोहम्मद, मती रमा साहू शुभा मौरे बेगम, नरेंद्र जायसवाल,अभिमन्यु जायसवाल,अजय गुप्ता,अमृता वर्मा,रामेश्वर पैकरा,आनंद भारद्वाज, मती पुनी यादव ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं और 12 बिंदुओं की जानकारी पालकों को दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम नारायण चंद्रा, दीपक ठाकुर,दीपक कौशिक,सच्चिदानंद साहू,कौशिक चटर्जी,सत्येंद्र सिंह,अनवर खान, विजय यादव,बसंत भारद्वाज,सिद्धार्थ श्याम, भारती आर्मो,वीरेंद्र खैरवार का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मनीष पाण्डेय ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text