Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

आया तीज त्योहार

By News Desk Aug 7, 2024
Spread the love

सावन की रुत में गाये मल्हार
मेघों से बरसे रिमझिम फुहार
हरियाली से चमके धरती माँ
आया तीज त्योहार
शिव गौरी को करते हैं प्रणाम
आया तीज त्योहार

हाथों में मेहंदी लगाकर
सोलह शृंगार सखियाँ रचायें
पूजन की थाली सजाकर
मैया गौरी को कुमकुम चढ़ाये
लंबी उमर से महके सुहाग
निर्जल रहकर माँगे ये वरदान
आया तीज त्योहार

आँगन में बहने हैं मिलकर
तीज सावन की कजरी सुनाएँ
सजधज के ढोलक बजाकर
मंगल गीतों की धुन गुनगुनायें
झूल रही झूलों पर
छाई है ख़ुशियों की ये बौछार
आया तीज त्योहार

– मणि सक्सेना, मुंबई (महाराष्ट्र)

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text