अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। जिले की ग्राम पचांयत अमौली (श्रृंगीनारी) मे आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल। इस चौपाल मे मा. सांसद -हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे जहां पर ब्लॉक प्रमुख व अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत जय श्री राम व भारत माता की जय से शुरू करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला जैसे उन्होंने ने बताया की पहले लोगो को रसोई गैस लेने के लिऐ लम्बी लाईनो का प्रयोग करना पडता था


तब जाकर गैस मिल पाती थी और विपक्ष पर वार करते हुये कहा कि बिचौलियों तो इसे ब्लैक कर देतै थै लेकिन जब से मा. मोदी जी सरकार आई है तब से उज्जवला योजना के अन्तर्गत महिलाओं को फ्री मे कनेक्शन दिया गया और अब लोगो के घरो तक रसोई गैस उपलब्ध हो जाती है


वहीं उन्होनें कोविड की वैक्सीन ,आयुष्मान भारत योजना मे गरीब परिवार को मिलने वाली पांच लाख की चिकित्सा , कृषक सम्मान योजना , का भी जिक्र करते हुए चौपाल मे आऐ सभी आधिकरियों का अभिनंदन किया और लगे चौपाल मे लगे स्टालों मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना , प्रधानमत्री कृषक सम्मान निधि , आयुष्मान योजना , उत्तर प्रदेश राज्य आजिविका मिशन ,पशुपालन विभाग , स्वच्छ भारत मिशन
का निरिक्षण किया तथा वृक्षारोपण के साथ साथ ड्रोन के द्वारा फसलों पर दवाई के छिडकाव की शुरुआत की ।



इस अवसर पर नायब तहसीलदार – हरैया, थानाअध्यक्ष- परसरापुर, ब्लॉक प्रमुख -शिरिष पाण्डेय , ब्लॉक परसरामपुर बीडीओ व परसरामपुर समुदायिक स्वास्थ्य की पुरी टीम , समस्त ब्लॉक के अधिकारी गण , प्रधान , पचांयत सेवक, भाजपा नेता अन्नत कृष्ण पाण्डेय , विनयशंकर मिश्र ,श्रवण कुमार तिवारी , संतोष गौतम ,अमित चतुर्वेदी , देवदीपकपाण्डेय, कोशलाधीश पाण्डेय अदि नेतागण और सम्मानित जनता उपस्थित रही।
subscribe our YouTube channel


