Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

रूपईडीहा थाना क्षेत्र की नरैनापूर निवासनी सलोनी पुस्कर का शव उसके छात्रावास में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, मां न जताया हत्या की आशंका

By News Desk Aug 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस

रूपईडीहा बहराइच।थाना रूपईडीहा क्षेत्र के ग्राम रामपुर हुसैन बख्श निवासनी एएनएम गोमती देवी की पुत्री सलोनी पुष्कर उम्र लगभग 20 वर्ष जो की जीएनएम का कोर्स बाराबंकी के हिंद मेडिकल कॉलेज में कर रही थी उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में 27 जुलाई को उसके ही छात्रावास के कमरे में पाया गया था। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद उसके निज निवास रामपुर हुसैन बख्श लाया गया जहा पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।इस संबंध में छात्रा की मां गोमती देवी ने बताया कि मेरी पुत्री सन 2021 से बाराबंकी स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में जीएनएम का कोर्स कर रही थी इस वर्ष उसका अंतिम वर्ष था दो माह बाद परीक्षा होनी थी।जहां पर उसके सहपाठी द्वारा परस्पर रैगिंग किया जा रहा था जिससे मेरी बेटी बहुत व्यथित थी उसके कमरे में रहने वाली वर्षा यादव उसे जाति सूचक गालियां देती थी और उसकी रैगिंग करती थी। जिससे वह बहुत परेशान थी। 26 जुलाई को मेरी बेटी का फोन आया की वर्षा यादव फिर फोन करके मुझे गालियां देती है और मुझे प्रताड़ित करती है जिस पर मैंने उसको समझाया की बेटा अब कोर्स पूरा होने में सिर्फ दो माह ही बाकी है किसी तरह काट लो परंतु 27 जुलाई को मेरे बेटे के फोन पर स्कूल के किसी छात्र ने मेरी बेटी के मृत्यु होने की खबर दी सूचना पाकर जब हम लोग कॉलेज पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खोला जा चुका था। मेरी बेटी को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी के शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया गया जबकि उसके साथ कॉलेज प्रशासन का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और ना ही कॉलेज प्रशासन द्वारा मुझे इस घटना की सूचना दी गई थी।मुझे मेरी बेटी के आत्महत्या करने पर शंका हो रही है मुझे शंका है कि मेरी बेटी की हत्या किया गया है। इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी की मौत की विस्तृत जांच की जाए और मुझे और मेरी बेटी को इंसाफ मिले। बहुत से मां बाप अपनी बेटी को बाहर पढ़ने के लिए भेजती है अब उनके साथ ऐसी घटना न हो।उन्होंने बताया कि मैंने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text