

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
बस्ती। कांवड़ यात्रियों के साथ ही श्री भद्रेश्वरनाथ मंदिर में तेरस के दिन शुक्रवार को बिछड़ जाने पर एक दूसरे को मिलाने के उद्देश्य से बुधवार को समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में संचालित बिछडुे मिले, खोया पाया माध्यम शिविर का उद्घाटन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा देखते ही देखते वृहद हो गया है। बस्ती मण्डल के साथ ही दूर दराज और आसपास के अनेक जनपदों से श्रद्धालु कांवड़ लेकर श्री भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर पहुंचते हैं। बिछड़ जाने की स्थिति में यह खोया पाया शिविर बहुत उपयोगी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्र ने कहा कि जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर संचालन एक अच्छी पहल है. इससे कांवड़ मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाना आसान हो जाता है। समिति के संरक्षक डा. वीके वर्मा ने कहा कि खोया पाया शिविर की जरूरत हमेशा बनी रहेगी, पिछले 33 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर का अनवरत संचालन एक उपलब्धि है. बिछड़ों को मिलाना पुनीत कार्य है। शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि जितना संभव होगा चाहे जितनी कठिनाईयां आयें शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा. किसी के खोये हुये व्यक्ति या बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर खुशी मिलती है।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से आजाद गोस्वामी, गणेश श्रीवास्तव, डा. अम्बेश श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, अभिलाष श्रीवास्तव, सन्तोष, पार्थ श्रीवास्तव, रोहन, राजेश गिरी, आशुतोष गोस्वामी, विजय प्रकाश गोस्वामी आदि शामिल रहे।