Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सरदारपुर अनुभाग के चोरी के 2 प्रकरणों में हुई बरामदगी

अतुल्य भारत चेतना
विजय द्विवेदी

थाना राजौद 35 हजार की लहसुन एवं थाना राजगढ़ में 10 हजार का चोरी गया पेंट पुट्टी बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर के नेतृत्व में लगातार चोरी, नकबजनी एवं लूट की घटनाओं में प्रभावी कार्यवाही करते हुए बरामदगी की जा रही है।
इसी क्रम में थाना राजोद पर दिनांक 16.07.2024 को फरियादी राकेश पिता कालुराम प्रजापत निवासी ग्राम गुन्दीखेडा जाट द्वारा अपनी राजोद डेल्ची रोड स्थित दुकान के शटर का ताला तोड़कर रात्री में अज्ञात चोर द्वारा करीबन 33 कट्टे लहसुन के चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर थाना राजोद पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 331 (4), 305 (a) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, मार्ग स्थित सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।प्रकरण में टीम गठित कर घटना करने वाले 04 आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया था। व एक आरोपी दिनेश पिता नाथू चारेल जाति भील उम्र – 22 साल निवासी – सरदारपुरा की गिरफ्तारी शेष थी। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 07 कट्टे लहसुन कीमती 35 हजार रूपये जप्त किया है। थाना राजगढ़ के डकैती एवं लूटपाट की तैयारी में पकड़े गये आरोपियों आरोपी खेल सिंह व मुकेश बखला से अपराध क्रमांक 301/24 धारा 303 (२)बीएनएस में माछलिया घाट पर ट्रक की तिरपाल काटकर चोरी किया गया मशरूका दो बोरी एशियन पेंट की पुट्टी कीमती ₹10000 बरामद की गई है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text