Breaking
Wed. May 28th, 2025

प्रदर्शनी का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा संपन्न

By News Desk Jul 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन


गाजीपुर। शुक्रवार दिनांक -26.07.2024 का सायं 6.30 बजे हमारी संस्था एक्जीविशन एण्ड इवेन्टस इंडिया कोलकाता की ओर से स्थानीय लंका रामलीला मैदान गाजीपुर में मेला का शुभारम्भ उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , गाजीपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री विनोद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , गाजीपुर के कर – कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । श्रावण महोत्सव मेला में विभिन्न प्रकार के स्टालों , मनोरंजन एवं मौज – मस्ती का नया अहसास आप सपरिवार को उपलब्ध होगा एवं ड्रिम सिटी डिजनीलैण्ड मेला का आयोजन भी रहेगा । मेले का मुख्य आकर्षण चांद तारा झूला , साथ ही देशी – विदेशी झूलों जैसे – बच्चियों के लिए इलैक्ट्रोनिक झूला जीप मोटर साइकिल , ज्वाइन्ट व्यील झूला ब्रेक डान्स झूला कोलम्बस झूला , टोरा – टोरा झूला भूत बंगला इत्यादि कांफ्ट सामान जिसमें रेडीमेड डास्य शिल्प सम्बन्धी स्टाल के साथ आपके शहर में उपलब्ध है । गाजीपुर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र फीस टर्नल है । आयोजन समिति स्थानीय समाचार पत्र – पत्रिकाओं एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रखती है ताकि राष्ट्रीय स्तर के विशाल का आयोजन आपके शहर में होता रहे , मेला का समय 03 बजे से 10 बजे तक रहेगा तथा मेले में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी । श्रावण महोत्सव मेला समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text