Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई मशाल रैली

By News Desk Jul 25, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
लतेश गौतम

बालाघाट। जिला मुख्यालय में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मशाल रैली निकाली गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व युवा शामिल हुए। कारगिल विजय दिवस के एक दिन पहले बालाघाट सहित प्रदेशभर में देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजपा कार्यालय से एक मशाल रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए दोबारा भाजपा कार्यालय में आकर समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल लोगों के हाथों में मशाल और राष्ट्रीय ध्वज था। सभी ने देशभक्ति के नारे लगाए और कारगिल युद्ध में बलिदान हुए जवानों की वीरता को याद किया, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। पदाधिकारियों द्वारा पहले भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से जयस्तंभ चौक, कालीपुतली चौक, मेन रोड होते हुए राजघाट चौक, हनुमान चौक से गोंदिया रोड, आंबेडकर चौक होते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में यह मशाल रैली समाप्त हुई। इस मौके पर, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहगपुरे, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल, खिमेंद्र गौतम, योगराज टेम्भरे, प्रसन्न कांकरिया, मोनिल जैन, रोमेश सोनवाने, पंकज कुर्वे, मोहित राणा, दीपक लिल्हारे, हिमांशु चौकसे, सिद्धार्थ वाजपेयी, नितिन नगपुरे, जय गोस्वामी, शेखर गौली,अंकित ऐड, शुभम रिनायत, विजय धामड़े, विजय लिल्हारे, प्रथम पंडेल, शुभम बिसेन, सहित अन्य मौजदू रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text