Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान के विरुद्ध जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा

By News Desk Jul 25, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अनिल खटीक


ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप

हमीरपुर।जनपद के विकास खण्ड सुमेरपुर स्थित एक गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान के विरुद्ध जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा कर बंगला बनाने व अपने चहेतों को भी कब्जा करवाने तथा विकास कार्यो में अनियमितता कर भ्रटाचार किये जाने का आरोप लगाया है।उन्होंने वर्तमान प्रधान के विरुद्ध जांच करा कार्यवाही किये जाने की मांग की है जनपद के विकास खण्ड के ग्राम नदेहरा निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगा उल्लेख करते हुए बताया कि हमारे गांव का वर्तमान ग्राम प्रधान उदयभान यादव पुत्र सिद्ध गोपाल यादव द्वारा गांव में गोबंश के बैठने हेतू सुरक्षित ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर अपने निवास हेतू बंगला औऱ शौचालय का निर्माण करा लिया है तथा अपने चहेतों को भी ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करवा कर निर्माण कराया गया है।बताया कि जो भी ब्यक्ति उनके विरुद्ध आवाज उठता है उसके साथ अशब्दो का प्रयोग कर अपमानित कर फर्जी मुकदमे में फ़सा देते है जिसके कारण लोग आवाज नही उठाते।उन्होंने शिकायती पत्र में आरोप लगा उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधान द्वारा गांव में किये गए विकास कार्यो में भी भारी अनियमितता कर भ्रस्टाचार किया गया है ।आरोप लगाया कि गांव में दो वाटर कूलरों की स्थापना की गई है पर भुगतान 5 वाटर कूलरों का करा विल में एक वाटरकूलर की कीमत 97600 रु बताई गई है जबकि उसकी कीमत मार्केट में 40 हजार रुपये है तथा गोशाला में चौकीदारों व चरवाहों का फर्जी भुगतान करा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है वही निर्माण कार्यो में घटिया सामग्री का उपयोग व अधिक मजदूरों व अधिक सामग्री का भुगतान किया गया है।आरोप लगाया कि हेण्डपम्प रिबोर ,नाली खरंजा आरसीसी,फर्नीचर,हेण्डपम्प मिस्त्री के नाम पर व खेत तालाब में जीसीवी से निर्माण सहित फर्जी भुगतान करा अनियमितता कर जमकर भरस्टाचार किया गया है।ग्रामीणों ने जनपद कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे जांच करा कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text