Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

25 जुलाई को रिलीज होगी “पगलापुर”

By News Desk Jul 25, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे

छिंदवाड़ा। जिले के जाने-माने फ़िल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर अभिजीत परमार के निर्देशन में बनी 2 फिल्मो फनी गाइड्स एवं अबॉर्शन की आपार सफलता के बाद उनकी तीसरी फिल्म “पगलापुर” 25 जुलाई को श्रेयांश टॉकीज में रिलीज हो रही है। पगलापुर उन पढ़े-लिखे नौजवानों की कहानी है जिनका शोषण नेताओं व पाखंडी बाबाओं द्वारा किया जाता है। उल्लेखनीय है कि जिले के स्थानीय अनुभवी व उभरते हुए प्रतिभाशाली लगभग 200 कलाकारों द्वारा अभिनीत यह शानदार फिल्म मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशो में भी रिलीज हो रही है। इसी तारतम्य में फ़िल्म के कलाकारों व अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले आत्मीय जनो का सम्मान समारोह 26 जुलाई को राणा लॉन में आयोजित किया जावेगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text