Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Reporter of the Month Award (Season-01, Part- 01): आइए एक नजर डालते हैं अब तक के आंकड़ों पर, और जानते हैं कि इस रेस में कौन किस पायदान पर चल रहा है?

By News Desk Jul 23, 2024
Spread the love

Atulya Bharat Chetna
abc news network present’s

Reporter of the Month Award (Season-01, Part-01 )

अतुल्य भारत चेतना एबीसी न्यूज नेटवर्क मीडिया समूह लेकर आया है रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड (सीजन-01, पार्ट -01)

रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01 के लिए आइए एक नजर डालते हैं अब तक के आंकड़ों पर और जानते हैं कि इस रेस में कौन किस पायदान पर चल रहा है? आपको बताते चलें कि यह आंकड़े 21 जुलाई रात 11:30 बजे तक के हैं।

21 जुलाई रात 11:30 बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01 में प्रथम पायदान पर चल रहे हैं ओमप्रकाश होतवानी। रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01 के इसी क्रम में दूसरे पायदान पर चल रहे हैं प्रमोद कश्यप तथा अभी तक के आंकड़ों के अनुसार इस रेस में तीसरे चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः मोहम्मद हनीफ राजेश गुप्ता और अशोक सोनी है।

क्रमवार सभी का विवरण इस प्रकार हैं:-

01: ओम प्रकाश होतवानी
02: प्रमोद कश्यप
03: मोहम्मद हनीफ
04: राजेश गुप्ता
05: अशोक सोनी
06: वीरेंद्र यादव
07: हर्षा बनोदे
08: विजय कुमार
09: सोनू कुमार
10: हाकम सिंह रघुवंशी
11: अंश सिंह बुंदेला
12: अखिल सूर्यवंशी
13: विनोद यादव
14: मेहरबान अली कैरानवी
15: फरमान
16: रईस अहमद
17: संयोग रूंघे
18: सतीश मौर्या
19: अमित त्रिपाठी
20: प्रमोद रजक
21: राजेश पटेल
22: अफसर हुसैन
23: एम. जमील
24: अंशु श्रीवास्तव
25: दिनेश सिंह तरकर
26: पीयूष सिंह

(नोट: ये आंकड़े 21 जूलाई रात 11:30 बजे तक के हैं)

रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01 के प्राइज मनी और नियम शर्तों से जुड़ी अन्य जानकारी को जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें: 🌐👇🏼

Reporter of the Month Award (Season-01)

विज्ञापन

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text