Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

आइए जानते हैं अतुल्य भारत चेतना मीडिया समूह द्वारा प्रायोजित “Reporter of the Month Award (Season- 01, Part-01)” के लिए निर्धारित पुरस्कार राशि और प्रमुख नियम-शर्तों के बारे में

By News Desk Jul 18, 2024
Spread the love

Atulya Bharat Chetna
abc news network present’s

Reporter of the Month Award (Season-01, Part-01)

अतुल्य भारत चेतना मीडिया समूह द्वारा प्रायोजित रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, सीजन-01, पार्ट- 01 के लिए निर्धारित पुरस्कार राशि है ₹5000 रुपए है, जिसके लिए प्रमुख नियम शर्ते इस प्रकार हैं :-

(1) समस्त प्रतिभागीयों को अतुल्य भारत चेतना के टीम का सदस्य होना अनिवार्य हैं।

(2) इस योजना में उन्हीं प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा जिनके आईडी कार्ड की वैधता 31 दिसंबर 2024 तक है।

(3) रिपोर्टर ऑफ़ द मंथ अवार्ड सीजन- 01 की घोषणा 15 सितंबर 2024 को की जाएगी।

(4) इस योजना के अंतर्गत विजेता का चयन समस्त प्रतिभागियों द्वारा अतुल्य भारत चेतना एबीसी न्यूज नेटवर्क के YouTube न्यूज़ चैनल पर भेजे गए उनके वीडियो न्यूज़ पर आने वाले व्यूज के आधार पर किया जाएगा।

(5) इस योजना के अंतर्गत 01 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक अपलोड हुए वीडियो को ही शामिल किया जाएगा, तथा उनके व्यूज 10 सितम्बर 2024 तक के काउंट किए जाएंगे। जिस प्रतिभागी के समस्त विडियो (1 जुलाई 2024 से 30 अगस्त 2024 तक अपलोड होने वाले वीडियो) को मिलाकर 10 सितंबर को काउंट किए गए व्यूज की संख्या सबसे अधिक होगी वही प्रतिभागी इस अवार्ड का विनर/विजेता होगा।

(6) यदि किसी प्रतिभागी द्वारा उसके वीडियो पर पेड प्रमोशन अथवा बॉट इत्यादि माध्यम से व्यूज डाला जाता है और इसका प्रमाण यदि यूट्यूब के एनालिटिक्स में दर्शाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता से बाहर रखा जाएगा।

(7) इस योजना का लाभ सिर्फ प्रथम विजेता को ही मिलेगा अन्य समस्त प्रतिभागियों को डिजिटल सार्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

अन्य किसी भी जानकारी अथवा परामर्श के लिए व्हाट्सएप नंबर 9169626001 पर अपनी बात साझा करें।

धन्यवाद !!

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text