Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

बाबा बुढ़ेश्वर नाथ शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान में 83 स्मार्टफोन का हुआ वितरण

By News Desk Jul 15, 2024
Spread the love


अतुल्य भारत चेतना
एम० जमील कुरैशी

स्मार्टफोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं

मिहींपुरवा।बहराइच रामपुर धोबियाहार स्थित बाबा बुढ़ेश्वर नाथ शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजी शक्ति के अंतर्गत 83 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ। यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. हरिशंकर यादव ने दी, उन्होंने बताया बुढ़ेश्वर नाथ डिग्री कॉलेज में रामपुर धोबियाहार के विभिन्न सेमेस्टरों में अध्यनरत लगभग 83 छात्र -छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है। पंकज वर्मा ने कहा पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं का पिछले वर्ष अथवा सेमेस्टर में उत्तीर्ण हुए अंकपत्र, आधार कार्ड एवं विद्यालय परिचय पत्र बच्चों से लेकर सत्यापित करते हुए स्मार्टफोन प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी डाॅ.हरिशंकर यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का सदुपयोग करने की जानकारी दी। इस मौके पर संरक्षक डॉ.अमित प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ. हरिशंकर यादव, पंकज कुमार वर्मा भास्कर मिश्रा, दिवाकर प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, बलराम वर्मा अनिल वर्मा, मनीष कुमार वर्मा ,विनोद कुमार बैंक मित्र सहित विद्यालय परिवार व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text