

अतुल्य भारत चेतना
संयोग रुंघे
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर को मोहगांव हवेली डी.के एम .उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनियमित पाई जाने के संबंध में सैयद जुबेर अली प्रभारी नगर युवक कांग्रेस मोहगांव द्वारा ज्ञापन दिया गया मोहगांव क्षेत्र में सबसे बड़ी स्कूल शासकीय डी.के एम .उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव में कई क्षेत्र से बच्चे अध्ययन के लिए आते हैं परंतु स्कूल में बहुत सारी परेशानी हो रही है स्कूल शुरू होने को 2 माह हो गए हैं और वहां पर लेकचर नहीं लग रहे हैं काफी बच्चे परेशान हो रहे हैं शिक्षक लोकल के होने के कारण रोज लेक्चर नहीं लेते और बच्चों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और काफी सालों से स्कूल का रिजल्ट बहुत खराब आ रहा है अगर इस विषय पर कार्रवाई नहीं होती है युवक कांग्रेस द्वारा मोहगांव डी.के एम .उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव के बाहर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा इसलिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर को मोहगांव हवेली डी.के एम .उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनियमित पाई जाने के संबंध में सैयद जुबेर अली प्रभारी नगर युवक कांग्रेस मोहगांव द्वारा ज्ञापन दिया गया । जिसमें उपस्थित कांग्रेस युवा नेता अनुभव रूंघे दिनेश वंजारी . अशरफ अली जिगर आहके,अंकुश उईके हर्ष सदारंग आदि लोग उपस्थित थे।