Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

मातमी धूनों व या हुसैन की सदा के साथ निकला अलम सद्दा का जुलूस

By News Desk Jul 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

कोटपूतली। प्रागपुरा कस्बे में इस्लामिक कैलेंडर की सात तारीख को हजरत अब्बास अलमबरदार शहादत की याद में जोहर की नमाज के बाद प्रागपुरा मुख्य बाजार शाही जामा मस्जिद मोहर्रम वाले चौक से मातमी धुनों के बिच अलम सद्दा व ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल हुसैन के चाहने वालों के मुंह से या हुसैन-या अब्बास और या अली की सदा निकली। जुलूस को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व सीताराम मन्दिर स्थित इमामबाड़ा में शाम चार बजे अलमों का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस कस्बा के मुख्य बाजार से सुभाष चौक, गोगाजी मन्दिर, लुहारों कि कॉलोनी होते हुए फकीरो का मौहल्ला आदि मार्गों से होता हुआ इमामबाड़ा पर फातिहा ख्वानी के साथ समापन हुआ। इस दौरान बैंड बाजे मातमी धुनों में बजाते और हजरत इमाम हसन-हुसैन व अहले खानदान की शहादत बयां करते चल रहे थे। हुसैन के चाहने वालों के लिए जगह-जगह ठंडे पानी व शर्बत की छबील व खीर तकसीम की गई। वहीं अकीदतमंदों ने मुराद पूरी होने पर चांदी व सोने के नींबू, अनार आदि को अलम बांधा। इस मौके पर महिलाओं ने अपने घरों में विभिन्न पकवान बनाकर नियाज लगवाई और तबर्रूक तकसीम किया। इस दौरान सदर आमिन मंसुरी, नायब सदर अयूब लुहार, सचिव समीर लुहार, अल्पंख्सयक नेता सद्दाम हुसैन, ताजियादार इकरामुद्दीन शाह, इमरान लुहार, बाबू खोखर, मजिद, मुमताज भाया, क्यूब कुरेशी, रमजान जिंदरान, फिरोज, जुबेर खान आदि मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text