Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

बाढ़ से पीड़ित लोगों को तहसीलदार ने 2800 राशन किट वितरण किया

By News Desk Jul 14, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
फरमान

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में बाढ़ से पीड़ित लोगों को रविवार को राशन किट वितरण किया आपको बता दे की बाढ़ से प्रभावित 76 गांव है जिससे 44 ग्राम मैरूंड है तहसीलदार संत राज सिंह बघेल ने बताया कि बाढ़ से जो पीड़ित लोग हैं उनको प्रशासन की ओर से नावें , मोटर बोट लंच पैकेट राशन किट त्रिपाल आदि की व्यवस्था नियमित तौर पर करवाई जा रही है। और 2800 लंच पैकेट कोहलचक रमावापुर और बाढ़ से प्रभावित कई अन्य गांव में में किया गया ।इसी तरह 270 राशन किट का वितरण ग्राम परसोहिया सदानंद में भी किया गया और। तहसीलदार ने कहा की तहसील के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांव में कुल 35 नाव व 9मोटर वोट विभिन्न जगहों पर लगाई गई है। तहसील में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है । जिसका नंबर है05541 043297 कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में ड्यूटी भी लगाई गई है शिकायत रजिस्टर भी है बाढ़ प्रभावित लोगों द्वारा जो समस्याएं बताई जाती हैं उसका तत्काल निस्तारण कराया जाता है।नियमित तौर पर ग्राम प्रधानों आशा से फोन के माध्यम से गांव का कुशलक्षेम व समस्या स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली जाती है । इस दौरान डुमरियागंज सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी हल्का लेखपाल संजय कुमार वरुण उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text