Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

वृक्षारोपण महाकुम्भ में रोपित किये जाएंगेे 47 लाख 25 हज़ार 324 पौधे20 जुलाई से प्रारम्भ होगा पौधरोपण अभियान

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित प्रतिक्षालय में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि पौधरोपण अभियान को सरकारी फरमान समझकर मात्र रस्म अदायगी न की जाए। पौधरोपण कार्य हमें यह सोच कर करना होगा यह आगे वाली पीढ़ियों के लिए आक्सीजन जनरेटर का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस सुन्दर धरा को सुरक्षित रखने तथा नाना प्रकार की पर्यावरणीय समस्याओं का सबसे सरल उपाय पौधरोपण है। डीएम ने कहा कि हमें आमजन को यह बात समझानी होगी तभी यह अभियान जन आन्दोलन का रूप ले सकेगा। अधिकारियों का आहवान किया गया कि आमजन को माता, पिता, न्यबार्न बेबी के नाम पर पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जाय। बीडीओ को निर्देश दिया गया कि मनरेगा श्रमिकों को भी पौध का वितरण कर दें ताकि वह अपने बच्चों के नाम पर पौधरोपण कर सकें। बैठक का संचालन करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा जनपद के लिए 47 लाख 25 हज़ार 324 पौधे रोपित किये जाने का नवीन लक्ष्य आवंटित किया गया है। डीएफओ श्री शंकर ने बताया कि 20 जुलाई 2024 से पौधरोपण अभियान प्रारम्भ होगा। वन विभाग की नर्सरी में पर्याप्त संख्या में पौध उपलब्ध हैं। विभागवार आवंटित लक्ष्य की जानकारी देते हुए डीएफओ ने बताया कि पर्यावरण विभाग हेतु 268000, ग्राम्य विकास विभाग 2707377, राजस्व 219000, पंचायती राज 266000, आवास विकास 10903, औोगिक विकास 12000, नगर विकास 31000, लोक निर्माण व जल शक्ति को 17000-17000 हज़ार, रेशम को 28000, कृषि 586697, पशुपालन 12000, सहकारिता 15960, उद्योग 17911, ऊर्जा 8960, माध्यमिक शिक्षा 24388, बेसिक शिचा 31034, प्राविधिक शिक्षा 11150, उच्च शिक्षा 32825, श्रम 2600, स्वास्थ्य 31024, परिवहन 2400, रेलवे 20000, रक्षा 6000, उद्यान 323000 व गृह विभाग को 11600 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। डीएम मोनिका रानी ने डीएफओ को निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दें तथा लक्षित विभागों तथा पौध उठान के लिए चिन्हित नर्सरी के प्रभारियों के मोबाइल नम्बर्स का व्हाट्सअप ग्रुप बना दें। डीएम ने कहा कि वन विभाग द्वारा लक्षित विभागों के साथ बेहतर समन्वय कर लक्ष्य से अधिक पौध रोपित करने का प्रयास किया जाय। पौध रोपण के लिए चिन्हित किये स्थानों पर गडढ़ा खुदाई का कार्य समय से पूर्ण कर रविवार तक पौध उठान सुनिश्चित किया जाय। लक्षित विभागों को यह भी निर्देश दिया गया कि रोपित किये गये शत-प्रतिशत पौधों को हरित पोर्टल पर अपलोड भी किया जाय।
जिले में पौधरोपण अभियान की सफलता के लिए डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया कि न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित कर दिया जाय। डीएम ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि लक्ष्य से 15 प्रतिशत अधिक पौध का उठान करें। एसडीएम को निर्देश दिया गया कि चरागाह व खलिहान की भूमि पर अधिकाधिक पौध रोपण कराया जाय। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समय से पौध उठान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल वन विभाग से समन्वय करें। बैठक में उद्योग, लोक निर्माण, उद्यान व अन्य विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी मोतीपुर संजय कुमार, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह, नोडल सरजू नहर खण्ड दिनेश कुमार, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text