
अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत
महोबा। कजली मेला का आयोजन होता चला आ रहा है । जिसका मुख्य केन्द्र राठ चुंगी है वही आज एक शिकायती पत्र राठ चुंगी निवासियों ने जिलाधिकारी महोबा को दिया । वही शिकायती पत्र में बताया है कि राठ चुंगी स्थित महोबा से राठ जाने वाली सड़क में पानी की निकासी न होने की वजह से सड़क खराब हो रही है । जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है । नगर पालिका महोबा द्वारा सड़क के किनारे नाली खुदाई करवा कर नाला का निर्माण किया जा रहा था । राठ चुंगी वासियों का सिखाती पत्र में आरोप है की नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा नाला निर्माण के कार्य को पुरातत्व विभाग द्वारा नाली निर्माण को रोका गया है । कजली मेला को देखते हुए राठ चुंगी वासियों ने जिलाधिकारी महोबा से चंद्रशेखर रवि शंकर शशिकांत शुक्ला धर्मदास जगदीश नारायण माहेश्वरी दिन महेंद्र गोविंदा वेद लाल पाल सहित तमाम मोहल्ला वासियों ने नाला का निर्माण और सड़क मरम्मत की मांग की है ।