

अतुल्य भारत चेतना
फरमान
सिद्धार्थनगर। नेपाल से पानी छोड़ने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कुछ गांव बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं। जिसको देखते हुए मंगलवार को डुमरियागंज तहसीलदार संतराज सिंह बघेल ने राजस्व ग्राम ख़ांता जुड़ीकुइयां थाना त्रिलोकपुर और ब्लॉक भनवापुर क्षेत्र में निरीक्षण किया। और बताया की यहां की स्थिति अभी भी सामान्य है। अभी तक कोई घर पानी से नहीं डूबा है। रास्ते में एक जगह पानी भर गया है ।गांव के बाहर पानी भर जाने के कारण सरकार की ओर से नाव का प्रबंध भी कर दिया गया है ।किसी तरह का कोई आवागमन बाधित नहीं है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार संतराज सिंह बघेल के साथ भवनवापुर के खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय तथा राजस्व निरीक्षक राम कुबेर यादव राजस्व निरीक्षक तिलकधारी सिंह लेखपाल संजय कुमार वरुण हल्का लेखपाल अभिषेक श्रीवास्तव ग्राम प्रधान सुनील तिवारी व विद्युत विभाग आदि की अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।