

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
कोटपूतली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरावाला में प्रधानाचार्य अनिल कुमार चान्दौलिया की अध्यक्षता व जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा नीशु सैनी, नीतु सैनी, शीला सैनी समेत अन्य प्रतिभाओं का तिलक लगाकर, माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम संचालन पूर्व सरपंच ताराचन्द गुर्जर ने किया। तत्पश्चात ग्राम पुरावाला में रैली द्वारा जागरूकता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया। जगह-जगह ग्रामीणों ने रैली का स्वागत अभिनन्दन करते हुए हौंसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जब से प्राचार्य अनिल कुमार चान्दौलिया ने कार्य संभाला है उन्होंने अपनी कार्यशैली अनुरूप बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राचार्य किसी भी प्रकार का अवकाश का उपभोग किये बिना समर्पित भाव से नियमित विद्यालय आकर स्वयं भी शिक्षण कार्य करते हैं। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मदद करने की घोषणा भी मुख्य अतिथि ने की। प्राचार्य अनिल कुमार चान्दौलिया, शिक्षक कृष्ण कुमार, रजनीश एवं शिक्षिका श्रीमती सुमन गुर्जर, श्रीमती सुनीता स्वामी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के समस्त लोगों का अच्छा सहयोग रहा है तथा इसी तरह अच्छा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कंचन शर्मा, श्रीमती गुड़ी सैनी, पिंकी देवी, पूर्व सरपंच रामेश्वर सैनी, बोदूराम सैनी, हनुमान सहाय, जगदीश सैनी, भरत मल, शंकर लाल, फूल चन्द सैनी समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।