Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

शहीद मुकेश बुनकर के जन्मदिन पर सौ वृक्ष लगाकर देखभाल का लिया संकल्प

By News Desk Jul 7, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

कोटपूतली। निकटवर्ती शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम रामपुरा के कोबरा बटालियन शौर्य पदक से सम्मानित शहीद मुकेश बुनकर के पिता राम सहाय व माता कमला देवी एवं वीरांगना बीना देवी, आबकारी निरीक्षक पुत्र बृजेश बुनकर, भाई विकास जेवरिया, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर पूरण मल बुनकर, बेटी मोनिका, ममता, ऋषिका सहित परिवारजनों और ग्रामीणों ने शहीद कि जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सौ छायादार व फलदार पेड़ लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनिय है की शहीद मुकेश बुनकर का 2007 में सीआरपीएफ में चयन हुआ और सन 2009 में अरुणाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान बूथ केंद्र पर नक्सलियों ने हमला कर पेटियां ले जाने का प्रयास किया जिसमें शहीद मुकेश बुनकर ने अपने साथियों के साथ नक्सलियों के छक्के छुड़ा दिए। उनकी बहादुरी को देखते हुए सीधा कोबरा बटालियन में चयन कर लिया गया। उसके 3 साल बाद वर्ष 2012 में झारखंड के रांची में 50 नक्सलियों ने बटालियन पर हमला किया। जिसमें मुकेश बुनकर को भी 04 गोलिया लगी लेकीन फिर भी शहीद मुकेश बुनकर ने 04 नक्सलियों को मार गिराया। गम्भिर घायल मुकेश को दिल्ली उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां 08 दिन बाद 24 सितंबर 2012 को विर गति को प्राप्त हो गए। दिल्ली में आयोजित शौर्य दिवस पर तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद के मरणोपरांत वीरांगना बीना देवी को 09 अप्रैल 2015 को शौर्य वीरता मेंडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान बाबुलाल जेवरिया, सीता देवी, भानू प्रताप, अभिषेक नारवाल, आशु, दिप शिखा जेवरिया, मिष्टी आदि ने विभिन्न किस्म के पेड़ – पौधे लगाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद व शहीद मुकेश बुनकर अमर रहे के नारे लगाएं जिसकी गुंज ग्राम की पहाड़ियों से चहूं ओर सुनाई दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text