
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बहराइच। अज्ञात कारणों से युवक ने गन्ने के खेत में शीशम के पेड से गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के जुमेरपुर निवासी अनंतराम (25) पुत्र औतार रिठौढा नहर के पास गन्ने के खेत की रखवाली करता था।बीती रात अज्ञात कारणों से शीशम के पेड में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रिठौढा प्रधान प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को पेड से उतरवाया। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि युवक गन्ने के खेत की रखवाली करता था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पीएम रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।