तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण
अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। कोटा तहसीलदार प्रकाश चंद साहू ने आश्रम एवं मिडिल स्कूल बिरगहनी का औचक निरीक्षण किया। आश्रम व शाला की व्यवस्था से संतुष्ट रहे।

आश्रम अधीक्षक रवि देवांगन व दिनेश पाण्डेय ने तहसीलदार को मैदान के समतलीकरण, जीर्ण शीर्ण भवनों को डिसमेंटल करने,शाला मे हो रहे सीपेज आदि समस्याओं को बताया। जिस पर तहसीलदार ने नियमानुसार हल करने का आश्वासन दिया।

शाला के निरीक्षण के दौरान कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए तहसीलदार ने कहा-बहुत अधिक मेहनत कर आप लोग भी अपने लक्ष्यों को पा सकते हो।

बड़े से बड़ा अधिकारी बन सकते हो। तहसीलदार से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए।

शाला व आश्रम परिसर में माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आव्हान एक पेड़ मां के नाम के अनुपालन मे तहसीलदार के कर कमलों व शिक्षकों ,यूथ इको क्लब के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया गया।

पौधरोपण पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पौधरोपण आज के समय की मांग है।हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा ताकि ग्लोबल वार्मिग से बचा जा सके।

प्रधान पाठक दिनेश पाण्डेय ने बताया कि शाला परिसर में वृहद रूप से पौधरोपण कर व बच्चों द्वारा सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का शपथ लेने पर अच्छा कार्य किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक, आश्रम कर्मचारी व यूथ इको क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
