अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
सरायपाली। अंचल के ग्राम बिछिया में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नंद एवं अतिथियों ने माता सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया।
तत्पश्चात बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि बच्चों का शाला प्रवेश हम उत्सव के रूप में मनाते है क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है। बच्चों का भविष्य बेहतर शिक्षा ही संवर सकता है। उन्होंने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत बसना के अध्यक्ष रूखमणी सुभाष पटेल, सरपंच बिछिया, प्राचार्य , शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
