अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत
कबरई/महोबा। एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत कबरई थाना परिसर में थाना प्रभारी बीरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस स्टाप व नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ दो दर्जन से अधिक पेड़ लगाए है थाना प्रभारी बीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की वृक्ष ही है जो पृथ्वी को बचाए हुए है। हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए अभी हमारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चल रहा है।

उसी के तहत यह पेड़ लगाए जा रहे है वही थाना प्रभारी ने कहा की बहुत से लोग कहते है की हमारे यहां जगह नही है हम कहां लगाए ऐसे में जिनके पास जगह नहीं है उनके आस पास रोड किनारे कही भी आप पेड़ लगाकर उनकी देखरेख कर एक पेड़ तैयार कर सकते है यही पेड़ आगे चलकर धूप से बचाते है फल देते है इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह, एस आई रामकिशन यादव, एस आई प्रशांत दीक्षित, एस आई सूर्यभान सिंह, कांस्टेबिल अवनेश कुमार,अंकुश, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक कुशवाहा, अशोक तोमर,शांतनु तिवारी,प्रेमशंकर कुशवाहा,सहित वार्ड के सभासद व संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे।
subscribe our YouTube channel
