अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
बस्ती। जनपद बस्ती में स्कूली कार्य हेतु पंजीकृत वाहन जिनकी कुल संख्या 1182 है, जिसमें 410 वाहनों का फिटनेस तथा 365 वाहनों का परमिट समाप्त हो चुका है, जिसके दृष्टिगत परिवहन आयुक्त उ0प्र0 महोदय के पत्र संख्या 172वै0स0/प0आ0/2024 दिनॉक 04 जुलाई 2024 द्वारा स्कूलों में संचालित वाहनों के पूर्णतः
जॉच के सम्बन्ध में दिनॉक 08 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक की अवधि में वाहनों का भौतिक सत्यापन कर बिना परमिट व बिना फिटनेस संचालित वाहनों को अद्यतन (अपडेट) कराने के सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के संदर्भ में समस्त विद्यालयों/स्कूलों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि अपने स्कूलों में संचालित वाहनों के परमिट एवं फिटनेस को उक्त तिथि से पूर्व अद्यतन (अपडेट) कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा मार्ग चेकिंग के दौरान यदि वाहन बिना परमिट व बिना फिटनेस संचालित पाई जाती है तो नियमानुसार प्रवर्तन करते हुए वाहनों का निरूद्ध कर दिया जायेगा। साथ ही आपको यह भी अवगत कराना है कि समय सीमा (15 वर्ष) पूर्ण कर चुकी/जीर्ण-शीर्ण हो चुकी वाहनों का किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
subscribe our YouTube channel
